खजूराहो डांस फेस्टिवल में पेंटिंग्स प्रदर्शनी का कल अन्तिम दिन

मूमल नेटवर्क, भोपाल। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी की ओर से आयोजित खजूराहो डांस फेस्टिवल में रूपंकर कला पुरस्कार से सम्म्नित कृ़तियों के साथ आर्ट मार्ट की प्रदर्शनी देखने का कल अन्तिम दिन है।
आर्ट मार्ट की प्रदर्शनी में आर.एस. शाक्या, विद्यासागर सिंह, मैनाज बानो, संजय कुमार राजपूत, मो. मजीद, राहुल ऊषाहरा, अमिषा गुप्ता पॉल अभिषेक, कुमार अरुण, दीपा मौर्या, रोति विनायक व अभिलाषा सिंह की कलाकृतियां शामिल हैँ।
समारोह में रूपंकर कला पुरस्कार से नवाजे गए कलाकारों की प्रदर्शित सम्मानित कृतियों को सराहा जा रहा है। इनमें सैय्यद हैदर रजा पुरस्कार से सम्मानित सुचिता राय की कृति, नारायण श्रीधर बेंद्रे पुरस्कार से सॅूानित सैयद गुलरेज अली की कृति, कृष्णराव फड़के पुरस्कार से सम्मानित गौरव कुलश्रेष्ठ की कृति, राममनोहर सिन्हा पुरस्कार से सम्मानित िदव्या पटवा की कृतिऔर मुकुंद सखाराम भांड पुरस्कार से सम्मानित मनीषा गोहिल की कृति को प्रदर्शित किया गया है।