64 कलाओं पर आधारित होगा विक्रमोत्सव
By Moomal Art News, 22 January, 2017, 13:55

मूमल नेटवर्क, उज्जैन। नवसंवत नवविचार संस्था के 20वें अखिल भारतीय विक्रमोत्सव (चैत्र प्रतिपदा) की तैयारी शुरूहो गई है। 29 मार्च से 5 अप्रैल तक आयोजित होने वाले समारोह की तैयारी के लिए बैठक आयोजित हुई। साथ ही प्रस्तावित कार्यक्रमों को लेकर अंतिम निर्णय लिया गया।
बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस बार समारोह आचार्य सांदीपनि के 64 कलाओं के ज्ञान पर आधारित होगा। इसके अंतर्गत रूपांकन, वाद्यशिल्प, मूर्तिकला, विक्रमादित्य के नवरत्नों पर प्रतिदिन व्याख्यान व कवि और शायर के बीच जुगलबंदी होगी। चित्रकला व मूर्तिकला का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इस वर्ष अक्षय विकास एवं सांस्कृतिक संरक्षण का संकल्प दिलाया जाएगा।