रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी के लिए कलाकृति आमंत्रित

15 जनवरी तक होंगे आवेदन स्वीकृत
मूमल नेटवर्क, भोपाल।
मध्य प्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी-2017 के लिए प्रदेश के ख्यातिलब्ध कलाकारों से आवेदन आमन्त्रित किए जा रहे हैं। आवेदन के साथ कलाकृति एवं प्रवेश-शुल्क 200 रुपये नकद जमा कराना आवश्यक है। प्राप्त आवेदनों में से श्रेठ दस कलाकृतियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रत्येक पुरस्कार की राशि 21 हजार होगी। कलाकृति के साथ प्रदर्शनी एक कलाकार अधिकतम दो कलाकृति दे सकेंगे। प्रदर्शनी में 25 से 50 वर्ष आयु तक के कलाकार शिरकत कर सकेंगे। कलाकार की मौलिक कृति वर्ष 2015 के बाद की होना चाहिए। कलाकृतियां 15 जनवरी, 2017 तक शाम 5 बजे तक स्वीकार होंगी।
आवेदन पत्र मिलेंगे यहां
प्रदर्शनी से संबंधित विवरणिका उस्ताद अलाउद्दीन खां कला अकादमी भोपाल, तानसेन कला वीथिका ग्वालियर, भारत भवन भोपाल, राष्ट्रीय मानव संग्रहालय भोपाल, कालिदास संस्कृत अकादमी उज्जैन, सभी शासकीय कला संस्थान और भोपाल के शासकीय महाविद्यालय के ललित कला संकाय से नि:शुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं।
कलाकृतियां जमा होंगी यहां
कलाकार अपनी मौलिक कृति उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी, बाणगंगा रोड भोपाल और प्राचार्य शासकीय कला महाविद्यालय इंदौर, जबलपुर एवं ग्वालियर में भी जमा कर सकेंगे। आवेदन-पत्र अकादमी की फेसबुक httpsÑ//www.facebook.com/ khajurahodancefestival तथा httpsÑ//wwwfacebook.com/kalamitrabpl से भी डाउनलोड किया जा सकेगा। पुरस्कार से संबंधित अन्य जानकारी के लिये कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेन्द्र भटनागर के मोबाइल नंबर 9425373349 पर संपर्क किया जा सकता है।