तानसेन समारोह की रंग सभावना प्रदर्शनी के लिए आवेदन आमन्त्रित

एक्जीबिशन में पहली बार शामिल होगी 9 जिलों की कला
मूमल नेटवर्क, भोपाल। मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल और उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला तानसेन समारोह में इस वर्ष कलाप्रेमी संगीत के साथ कलाकृतियों का भी आनन्द उठाएंगे। समारोह में पहली बार 'रंग संभावना ललित कला प्रदर्शनी 2016' में प्रदेश के 9 जिलों के कलाकारों को अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
संगीत सम्राट तानसेन की स्मृति में होने वाला 5 दिवसीय तानसेन समारोह 16 दिसम्बर से आरम्भ होने जा रहा है। इसमें शास्त्रीय संगीत के कलाकारों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के कलाकारों की प्रस्तुति भी होगी। इस बार कार्यक्रम का आकर्षण समारोह के दौरान लगने वाली एक्जीबिशन होगी। इसमें अब तक सिर्फ फाइन आर्ट के स्टूडेंट्स को ही मौका मिलता था। इस वर्ष 9 जिलों से आर्ट फील्ड में काम करने वाले कलाकारों की पेंटिंग और स्कल्प्चर भी दिखेंगे। यह एक्जीबिशन 16 से 20 दिसंबर तक फाइन आर्ट कॉलेज में लगाई जाएगी। तानसेन समारोह की एग्जीबिशन का हिस्सा बनने के लिए मध्यप्रदेश के कलाकारों से आवेदन आमन्त्रित किए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क है।
आवेदन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट वेबसाइट http://www.facebook.com/khajurahodancefestival तथा http:/
आवेदक ध्यान दें
आवेदक की आयु 25वर्ष से अधिक होनी चाहिए। कलाकृतियां 5 नवंबर तक भेजनी होंगी। प्रत्येक कलाकार की 2-2 कृतियां एक्जीबिशन में शामिल की जाएंगी। कलाकृति का अधिकतम आकार 36 वाय 36 इंच होना चाहिए । ध्यान रखें कि भेजे जाने वाली कृतियां जनवरी 2014 से 30 सितंबर 2016 के बीच बनाए गए हों। प्रतिभागी कलाकार को मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना जरूरी है। इसके लिए संबंधित प्रपत्रों की कॉपी भी जमा करनी होगी।
कलाकृतियों को पैकिंग करके रंग रेखा कला प्रदर्शनी-2016, प्राचार्य, शासकीय ललित कला महाविद्यालय, सनातन धर्म मंदिर, मार्ग, ग्वालियर-9 पर भेजना होगा।
इन जिलों के कलाकार होंगे शामिल
ग्वालियर, गुना, राजगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना और श्योपुर के कलाकारों के आर्ट को एक्जीबिशन में शामिल किया जाएगा। एक्जीबिशन के लिए कलाकृतियों का चयन गठित की गई समिति करेगी।