कला, संस्कृति व पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित होगा लालबाग पैलेस
By Moomal Art News, 24 June, 2016, 19:34

इंदौर। शहर की ऐतिहासिक धरोहर तथा वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध लालबाग पैलेस को उसके गौरवशाली स्वरूप एवं ऐतिहासिक महत्व के अनुरूप सजाया-संवारने की योजना बनाने के लिए कमिश्नर संजय दुबे, कलेक्टर पी नरहरि, आईडीए चेयरमैन शंकर लालवानी व अन्य अधिकारी लालबाग पहुंचे।
इंदौर | लालबाग पैलेस का कला, संस्कृति एवं पर्यटन केंद्र के रूप में विकास किया जाएगा। दो आकर्षक उद्यान बनाए जाएंगे। अधिक ऊंचाई की बाउंड्रीवॉल बनाने के अलावा चंपा बाबड़ी की सफाई की जाएगी। वहां बनी रामपुर कोठी (आरटीओ भवन) को रिक्त करवाकर उसमें ललित कला अकादमी संचालित की जाएगी। संभागायुक्त कार्यालय में कमिश्नर संजय दुबे की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये फैसले लिए गए।
अधिकारियों ने पुराने आरटीओ भवन से अंदर प्रवेश कर लालबाग तक का दौरा किया और यहां व्यापक सुधार करने के लिए कहा। कमिश्नर दुबे ने कहा कि लालबाग को कला, संस्कृति एवं पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। लालबाग परिसर में दो आकर्षक उद्यान भी बनाए जाएंगे। सुरक्षा के लिए अधिक ऊंचाई की बाउंड्रीवाल भी बनेगी। लालबाग परिसर के समीप स्थित चम्पा बाबड़ी की साफ-सफाई की जाएगी तथा वहां बने रामपुर कोठी (आरटीओ भवन ) को रिक्त कराकर उसमें ललित कला अकादमी संचालित की जायेगी। आरटीओ भवन को एक जुलाई तक नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाए।
कमिश्नर ने कहा कि लालबाग के मूल स्वरूप में किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं होगा। पर्यटकों की सुविधा के लिए सभी जरूरी सुविधाएं होंगी। लालबाग के इतिहास को बताने के लिए दर्शकों को एक विशेष उपकरण (ईयर फोन) दिए जाएंगे, जिससे वह जिस कमरे, हॉल या स्थान पर रहें तो वह उस क्षेत्र का निर्धारित बटन दबाकर वहां के संबंध में जानकारी सुन सके। इसके लिए विशेष प्रकार के ईयर फोन खरीदेंग।