पेंशनर्स का स्टैच्यू ऑफ युनिटी भ्रमण
जोधपुर।बैंक ऑफ बड़ौदा पेशंनर्स एसोसिएशन जोधपुर के बैनर तले स्टैच्यू ऑफ यूनिटी भ्रमण कार्यक्रम सपरिवर अयोजित किया गया , जिसमें शामिल 33 जनों के एम माथुर, अशोक व्यास, एस के पुरोहित, जे के बाहेती, जी डी देवनानी, आर सी राठी, सी डी राखेचा, रवि गोयल, आलोक जैन, एस एस सिंगल, सतीश तापड़िया, एम एस राठौड़, के सी शर्मा, रविन्द्र मेहता, के सी गुप्ता, डी के गौड़, जे वी अरोड़ा एवं अग्रवाल जी ने पावापुरी, जीरावाला, UPACA तिरुपति बालाजी, अम्बाजी, अक्षर धाम, डाकोर जी, नील कंठ धाम पोइचा, Statue of Unity, और उसके आसपास के समस्त दर्शनीय स्थल, कुबेर भंडारी मंदिर, शाम लाजी, सांवलिया सेठ, नाथद्वारा, विश्व स्वरूप शिव मूर्ति, चार भुजा, नाडोल आशा पूरा माता का भ्रमण और दर्शन लाभ का आनंद लिया l साथ ही राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया। अवसर पर गौ रक्षा का भी संकल्प लिया गया .