कला चर्चा का सृजन उत्सव

16वां लाइव सत्र फोटोग्राफी के नाम
मूमल नेटवर्क, जयपुर। कला चर्चा द्वारा संचालित सृजन उत्सव का 16वां लाइव सत्र फोटोग्राफी को समर्पित रहा। इस सत्र में वरिष्ठ फोटोग्राफर महेश स्वामी ने 'कला, प्रकृति और कैमरा के अन्र्तसम्बन्ध' विषय पर अपनी बात रखी।
कलाप्रेमियों से अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने फोग्राफर की दृष्टि और उसकी पकड़ पर प्रकाश डाला। आज प्रत्येक व्यक्ति के हाथ में स्मार्ट मोबाईल है जिसने उन्हें फोग्राफी के करीब लाने का काय्र किया है। यादों को फोटोग्राफी के माध्यम से सहेजना सबकी ख्वाहिश रहती है। महेश स्वामी ने मोबाईल कैमरा की तकनीकी पहलुओं पर बहुत ही सरल और रोचक अन्दाज में जानकारी देते हुए सत्र को सफल बनाया।