लोक कलाओं के रंगों से सजेंगी खास ट्रेनें
By Moomal Art News, 3 August, 2018, 20:46

मूमल नेटवर्क, जयपुर। लोक संस्कृति एवं कला को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय एक अनूठी पहल करने जा रहा है। अब कुछ खास ट्रेनें अपने राज्य की लोक कलाओं के रंगों से सजाई जाएंगी। में रंगी नजर आएंगी। ट्रेन यदि राजस्थान की है तो उसे राजस्थानी पेंटिंग से, बिहार की है तो उसे मधुबनी पेंटिंग से और मध्यप्रदेश की है तो उसे बाहरी हिस्से पर गोंड चित्रकला नजर आएगी। पूर्व मध्य रेलवे से इसकी शुरुआत होने जा रही है। ईसीआर अपनी ट्रेन पटना-राजधानी के बाहरी हिस्से में मधुबनी पेंटिंग को उकेर रहा है। इसकी शुरुआत एनसीआर के अलीगढ़ रेलवे स्टेशन से हुई है।