मां वैनगंगा नदी पर बनेगी डाक्यूमेंट्री फिल्म

भारतीय फिल्म समारोह में होगी शामिल
मूमल नेटवर्क, बालाघाट (मध्यप्रदेश)। कला साहित्य व संस्कृति से सम्बन्धित संस्था संस्कार भारती के तत्वावधान में शीघ्र ही मां वैनगंगा पर एक वृत्त चित्र का निर्माण किया जाएगा। जिसके माध्यम से भारतीय संस्कृति के साथ सामाजिक सौहाद्र लोक कला,ं लोक कथा व पर्यावरण रक्षा का संदेश देने का प्रयास किया जाएगा।
संस्कार भारती के सचिव पंचम हनवत ने इस वृतचित्र के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्कार भारती का उद्देश्य मां वैनगंगा की कहानी और पटकथा को आने वाली पीढिय़ों के लिए सुरक्षित रखना है। फिल्म अधिकतम 23 मिनट की रहेगी। इसे भारतीय पिुल्म समारोह में प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा।
वृत्त चित्र में इनके संदेश होंगे शामिल
संस्कार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अंतरराष्ट्रीय कलाकार वासुदेव कामथ व पिछले वर्ष इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में मार्गदर्शन देने वाले सुप्रसिद्घ फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर के साथ मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मप्र के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र पटवा, कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के सांसद बोधसिंह भगत, वारासिवनी विधायक डॉ. योगेन्द्र निर्मल, कटंगी विधायक केडी देशमुख के संक्षिप्त संदेश को वृत्त चित्र में स्थान दिया जाएगा।